Lok24 /एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Holi Special Song: होली वो फेस्टिवल है, जिसको लेकर आम लोगों के अलावा सेलेब्स में भी खूब क्रेज देखा जाता है। यही कारण है कि लंबे असरे से सिनेमा जगत में होली को लेकर शानदार गीतों को बनाया जा रहा है, क्योंकि इन गीतों के बिना रंगों का त्योहार पूरी तरह से अधूरा रहता है।
होली का सबसे पॉपुलर गीत
यूं तो होली पर कई शानदार गीत बनाए जा चुके हैं, आज जिस गाने के बारे में हम यहां जिक्र कर रहे हैं, वो सबसे पॉपुलर और हर किसी का फेवरेट माना जाता है। दरअसल वो गीत फिल्म नदिया के पार का है, जिसे 1982 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस गीत के बोल जुगी जी धीरे धीरे है और इस गाने के बिना होली का जश्न अधूरा रहता है।
हिट हुआ था ये होली सॉन्ग
फिल्म नदिया के पार के साथ-साथ इसका ये होली गीत भी काफी हिट हुआ था। यही कारण है कि हिंदी सिनेमा के टॉप होली सॉन्ग की लिस्ट में जुगी जी धीरे धीरे का नाम जरूर शामिल होता है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गीत कितना सफल और पॉपुलर है।