Lok24/बाकी मोंगरा नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 8 शिवालय मोहल्ला से संदीप कुमार ने किया जनसंपर्क जिसमें लोगों का मिल रहा है भरपूर समर्थन वार्ड 8 प्रत्याशी संदीप ने बताया कि अगर मैं वार्ड से पार्षद चुनाव जीतता हूं तो यह मेरा जीत नंही वार्ड की जीत होगी इसके पश्चात मेरे द्वारा सभी काम पूरा करूंगा एवं हर महिलाओं, युवाओं के लिए हर कार्य को मैं संभव करूंगा, मेरे द्वारा अगर मैं पार्षद चुनाव जीत जाता हूं कांग्रेस से तो मेरा पूरा प्रयास वार्ड के लिए कार्य के प्रति भरपूर मेहनत एवं इमानदार से करूंगा।
