Lok24/छत्तीसगढ़;-किरणसिंह देव के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के साथ ही दूसरी बाद प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया, जिसका औपचारिक एलान कल होना है।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल में जगह लेने की उनकी इच्छा न होने का संकेत मिल गया हैं, अब जिन चेहरो पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। उनमें से मंत्री पद देना भी सरकार के लिए आसान हो गया है।
इसके लिए भी महज औपचारिकता निभाना बाकी रह गया है। विभाग बटवारा जरा मुश्किल हो सकता है लेकिन, उसके लिए भी सरकार ने मन बना लिया है।