नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exam.nta.ac.in/CUET-PG के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ये परीक्षा विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित हो रही है.
CUET PG 2025 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी. इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, और परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. CUET PG 2025 के माध्यम से देशभर के 157 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. यह परीक्षा 312 शहरों में आयोजित की जाएगी जिसमें विदेशों के 27 शहर भी शामिल हैं.
ये है जरूरी डेट्स
इच्छुक उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि CUET PG 2025 के लिए आवेदन की अंतिम डेट 1 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे) है. आवेदन शुल्क का भुगतान 2 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा. इसके अलावा आवेदन सुधार विंडो 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक उपलब्ध होगी. परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
कमाल की कहानी! आंगनबाड़ी से शुरू हुआ पढ़ने का सफर, अब चौथे अटेंप्ट के बाद बन गई IAS अफसर
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1400 (2 टेस्ट पेपर तक) और 700 रुपये प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर के देने होंगे. वहीं, ओबीसी-एनसीएल/जनरल ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1200 रुपये (2 टेस्ट पेपर तक) और 600 रुपये प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर देने होंगे. एससी/एसटी/थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को 1100 (2 टेस्ट पेपर तक) और 600 रुपये प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर CUET PG 2025 के लिए पंजीकरण अभी लाइव है पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर नया पंजीकरण विकल्प चुनें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स फॉर्म सबमिट कर दें.
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.