Lok24/बिलासपुर;-बिलासपुर पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ प्रहार जारी है, एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में नशे के अवैध परिवहन और बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पाण्डेय और मोपका चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर को सूचना मिली की ग्राम चिल्हाटी नदी किनारे शमसानघाट के पास धनराज रात्रे एवं धरमजीत रात्रे अवैध रूप से महुआ शराब तैयार कर बिक्री करने के लिए रखे हैं.
जिसे बिक्री करने के लिए लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये स्थल पर आरोपी धनराज रात्रे एवं धरमजीत रात्रे के कब्जे से 1160 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 2,32,000रू. एवं मो.सा.क्र. CG 10 BP 9590 बरामद कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की है.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के कुल 42 प्रकरणों में 43 आरोपी गिरफ्तार:-
जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित करते हुये अभियान चलाकर दो दिनों तक अधिक से अधिक कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित कर राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया गया था.
थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया, जिनके द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में टीम तैयार कर लगातार दो दिनों तक कार्यवाही करते हुये
सिविल लाईन अनुभाग में 3 प्रकरण में 3 आरोपियों से कुल 108 लीटर,
सिटी कोतवाली अनुभाग में 7 प्रकरणों में 8 आरोपियों से कुल 162 लीटर,
सरकण्डा अनुभाग से 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों से कुल 1768 लीटर,
चकरभाठा अनुभाग से 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों से कुल 250 लीटर,
इसी प्रकार कोटा अनुभाग से 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2517 लीटर,
दो दिन में कुल 42 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पृथक-पृथक कुल 4805 लिटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. आगामी दिनों में इस प्रकार की अभियान जारी रखते हुये कार्यवाही की जायेगी।
अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार..

Leave a Comment