Lok24/रायपुर;-रायपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनोवा कार से करोड़ों की नकदी बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जो यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे।
आजाद चौक सीएसपी आईपीएस अमन झा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस को हवाला और सट्टे से जुड़ी नकदी होने की आशंका है।
यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है, और पुलिस अब इस रकम के स्रोत की जांच कर रही है।