Bankimongra (Report by Dinesh Dewangan)-: बांकीमोंगरा में युवा पत्रकार संघ के द्वारा अपने स्थानीय पार्षदों को सम्मानित किया ,साथ ही स्वागत कर पार्षद बनने की बधाईयां दी गई । युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा टीम के द्वारा अपने स्थानीय पार्षदों के लिए सम्मान समारोह व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 5 पार्षद फणीधर कर्ष , वार्ड क्रमांक 6 शांतिनगर पार्षद श्रीमती तालिका साहु , वार्ड क्रमांक 7 पार्षद राजकुमार मिश्रा , वार्ड क्रमांक 8 पार्षद संदीप डहरिया , वार्ड क्रमांक 11 पार्षद हेमंत कुमार , वार्ड क्रमांक 15 पार्षद मधूसुदन दास , वार्ड क्रमांक 17 पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता , पूर्व पार्षद घुड़देवा पवन गुप्ता आदि जनप्रतिनिधियों को युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा टीम के द्वारा साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम से पूर्व सभी मंचीय अतिथियों का युवा पत्रकार संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ व माला से भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान स्थानीय पार्षदों ने कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मान व स्वागत के लिए युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा के टीम को धन्यवाद व आभार व्यक्त किये , वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही सभी ने युवा पत्रकारों के लिए भवन बनवाने व सहयोग प्रदान करने कि आश्वासन दिये और जरुरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात कही । स्थानीय पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन युवा पत्रकार संघ कार्यालय जंगल साईड में किया गया जिसमें विशेष रूप से संघ के संरक्षक नागेन्द्र सोनी , अध्यक्ष विकास सोनी , उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन , सचिव राजकुमार साहु , सह सचिव आशीष नाहक , कोषाध्यक्ष खालिक अंसारी , कार्यकारिणी सदस्य सुनील दास , रुपेश महंत , अमर भारद्वाज , सदस्य राजेश सोनी , घासीदास , दीपक देवांगन , सानू विश्वकर्मा सहित आसपास के नगरवासी उपस्थित रहे।