बाकी मोगरा ( दिनेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट ) -: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत मैग्जीन ग्राउंड में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लट़के मिला है । मृतक का नाम सुर्या चौहान पिता शत्रुघ्न चौहान उम्र 21 वर्ष बताया जा रहा है । मृतक जिस स्थिति में फांसी लगाया है लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं , मृतक के दोनों पैर जमीन में लगा हुआ है । फिलहाल मृतक ने फांसी क्यों लगाया या मामला कुछ और है यह जांच का विषय है डायल 112 की टीम पहुंची हुई है ,बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना दिया गया। पुलिस पहुंचने के बाद पंचनामा व जांच किया जाएगा । मृतक बांकीमोंगरा मैगजीन ग्राउंड का निवासी है , अपने घर के आगे एक घर के बाहर खिड़की में फांसी के फंदे पर मिला है ।