Lok24/जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब पंजाब से झारखंड और बिहार में खपाने के लिए तस्करी कर लाई जा रही थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक (PB 11CP2003) में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने लोरो घाट के पास ट्रक को घेराबंदी कर रोका। जांच में सामने आया कि ट्रक में 790 कार्टून में कुल 22,536 बोतलें, यानी 7,015 लीटर शराब छिपाई गई थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक (PB 11CP2003) में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने लोरो घाट के पास ट्रक को घेराबंदी कर रोका। जांच में सामने आया कि ट्रक में 790 कार्टून में कुल 22,536 बोतलें, यानी 7,015 लीटर शराब छिपाई गई थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस मामले में ट्रक चालक श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो पंजाब से झारखंड शराब सप्लाई करने का काम करता था। आरोपी ने खुलासा किया कि तस्करी बड़े सिंडिकेट के जरिये की जाती थी, जहां अलग-अलग टीमें ट्रक लोड, ट्रांसपोर्ट और डिलीवरी का काम करती थीं।
पुलिस अब इस अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। साइबर सेल की मदद से गिरोह की पूरी जानकारी निकालकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।