Lok24/छत्तीसगढ़;-जांजगीर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां मड़वारानी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा माजदा वाहन पलट गया। हादसा जेल के सामने नेशनल हाईवे-49 पर हुआ, जिसमें 23 लोग घायल हो गए हैं।
घटना उस वक्त हुई जब पकरिया झूलन गांव के लोग माजदा वाहन से मड़वारानी जा रहे थे। जैसे ही वाहन जांजगीर की जेल के सामने हाईवे-49 पर पहुंचा, चालक ने सड़क पर आए बंदरों के झुंड को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और पुलिस रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी मौके पर पहुंचे। तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अधिकतर यात्री खतरे से बाहर हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मड़वारानी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा माजदा वाहन पलटा, हादसे में 23 लोग घायल….

Leave a Comment