Lok24/छत्तीसगढ़;-पेंड्रा। जिले में शादी समारोह मे शामिल होने आई नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है,जिसमे आरोपियों ने शादी समारोह से नाबालिग को जबरन बहलाफुसला कर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले मे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.और आगे की जाँच मे जुट गई है। नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का यह पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र का है,जहा पर एक गांव से नाबालिग एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी।
उसी दौरान शादी समारोह मे पहुचे गांव के दो युवकों ने नाबालिग को बहलाफुसला कर जबरन अपने साथ ले जाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीड़िता ने ज़ब पूरी आपबीती परिजनों को बतलाई जिसके बाद नाबालिक और परिजन गौरेला थाने पहुंचकर थाने मे शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले मे एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस जाँच मे गोलू उर्फ मुन्ना मरावी ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया जबकि उसका दोस्त शंकर मार्को ने आरोपी को बलात्कार की घटना का अंजाम देने में सहयोग किया था ,, मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मामले में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से आरोपियों की पतासाजी की और घटना के मुख्य आरोपी मुन्ना मरावी और दूसरा उसके सहयोगी शंकर मार्को को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।।