Lok24/बाकी मोगरा नगर पालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु श्रीमति शशिकला हिरवानी एवं वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद के प्रत्याशी प्यारे लाल सिंह ने किया गया जनसंपर्क हमारे चैनल के माध्यम से उन्होंने बताया कि इस बार , जानता ने हमें बोला है कि आप भी इस बार का चुनाव लड़े और हम सभी आपको जीत दिलाएंगे एवं आपके द्वारा अगर चुनाव जीत लिया जाता है तो सभी कार्य को आपके द्वारा पूरा किया जाएगा ये हम विश्वास रखते है, प्रत्याशियों ने सभी जानता को आश्वासन दिया है कि अगर हमारी नगर पालिका से वार्ड में जीत होती है तो बहुजन समाज पार्टी सभी कार्य को जानता के प्रति ईमानदारी से और निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किया जाएगा ।