Lok24/कोरबा;-(नन्द कुमार जायसवाल)सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के योजना अनुसार कोरबा जिला के बरपाली संकुल के सरस्वती शिशु मंदिर उमरेली विद्यालय मे आवर्ती वर्ग आज दिनांक 18/01/2025 दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम वंदना सत्र मे प्रांत के प्रांत प्रमुख सम्मानीय श्री संतोष कुमार निषाद जी और जिला के जिला समन्वयक समाननीय श्री साहनी दास मानिकपुरी जी उपस्थित हुए जिसमें प्रांत प्रमुख जी के द्वारा विद्या भारती के हमारा लक्ष्य आचार्य जीवन से भैया बहनों तक कैसे पहुंचे और उनका कैसे सर्वांगीण विकास हो सके साथ ही सरस्वती वंदना, दीप वंदना, का पूर्ण अभ्यास कराया गया द्वितीय सत्र मे संकुल प्रमुख श्री शैलेन्द्र कुम्हार जी के द्वारा विज्ञान विषय मे नई शिक्षा नीति के अनुसार गतिविधि कराई गई साथ ही श्री महेंद्र पटेल के द्वारा भी अध्यापन कराया गया, तृतीय सत्र मे श्रीमती सुनीता दिवान जी के अंग्रेजी विषय पर अध्यापन कराया गया चतुर्थ सत्र मे प्रांत प्रमुख जी के द्वारा अक्षर साधना जिसमें भैया बहन कैसे अच्छा लेख कर सके उस पर मार्गदर्शन किया पंचम सत्र मे श्री हेतराम पटेल जी द्वारा व्ययाम योग एवं समता कराया गया इस आवर्ती वर्ग मे 11आचार्य, 30दिदिया उपस्थित रहे।