Lok24/कोरबा;-(नन्द कुमार जायसवाल)गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी मे ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया प्रातः 8:00 बजे विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें भारत माता, सरस्वती माता, प्रणव अक्षर ओम के तैलचित्र पर पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात पूर्व छात्र कमल किशोर राठौर ( सेना मे पदस्थ) एवं प्रधानाचार्य क्रांति लाल कुम्हार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई गाँव के बीच चौक पर अन्य विद्यालयों एबं गणमान्य नागरिकों के साथ सम्मिलित हुए एवं ध्वजारोहण किया गया प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय प्रांगण में भैया बहनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें भैया बहनों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को निखारते हुए प्रस्तुति की गई जिसमें सुआ नित्य, राउत नाचा,देशभक्ति नृत्य किए गए जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार साहू जी, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण राठौर जी, सचिव लेखराम श्रीवास, जी सह सचिव मनहरण यादव जी,सदस्य फिरंत राठौर जी, सदस्य वेदमती महंत जी गांव के वरिष्ठ नागरिक जगदीश प्रसाद कुम्हार जी,सुभाष अंनत जी,राकेश श्रीवास जी, मनोज राठौर जी, रामगोपाल बियार जी,महेंद्र राठौर जी,शांतिलाल अंनत जी,सूर्यकांत राठौर जी,विद्यालय के आचार्य शैलेंद्र कुम्हार,अजय कुमार राठौर, दीदीया राधिका राठौर, उमेश्वरी श्रीवास,सुषमा उपाध्याय, मनीषा यादव,प्रियंका श्रीवास, अनामिका पटेल,नंदनी यादव,पुष्प लता राठौर, समस्त पालकगण एवं भैया बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।